Small Home Business Ideas In Hindi | घर से किये जाने वाले छोटे व्यवसाय आइडिया Best 2023

दोस्तो, आज के लेख हम जानेंगे small home business ideas in hindi के बारे में जो आप अपने घरपर रहकर भी छोटे छोटे व्यवसाय कर सकते है, और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है, है ना मजेदार आइडिया जो हर किसी को पसंद आता है, तो आज हम यही जानेंगे कि, वो कौनसे छोटे व्यवसाय है, जो हम घर से कर सकते है।

आजकल बहुत से लोगों के मन मे विचार आता है, या फिर प्रश्न उत्पन्न होता है, की क्या घर पर रहकर कोनसा काम हम कर सकते है? और क्या अच्छा मुनाफा मिलता भी है या नही, क्योंकि आजकल लोग कोरोना के वजह से बेरोजगार हो गए है, उनकी अच्छी खासी जॉब चली गयी है, इसीलिए उससे तो परेशान है ही, लेकिन उनको सूझ नही रहा है, की अब क्या करे, तो परेशान ना हो क्योंकि आज हम इस लेख में कुछ छोटे व्यवसाय आइडिया लाये है, जो घर से किये जा सकते है।

ये लेख महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए है, क्योंकि आजकल कुछ महिलाएं घर पर ही रहकर बोर हो जाती है, वो भी ये व्यवसाय कर सकती है, और अपने पति का खर्चे का थोड़ा बोझ कम कर सकती है, तो चलिए जानते है, home based business ideas in hindi कौन कौन से है, और उसे किस तरह किया जाए।

हम अपनी लेख में बिज़नेस के बारे में कुछ टिप्स जरूर लिखते है, ताकि आपको किसी भी तरह व्यवसाय करना आसान हो सके, और आपके व्यवसाय में बढ़ोतरी हो, तो जानते वो टिप्स।

Business ideas tips (टिप्स) :

1. अगर आप घरसे बिज़नेस कर रहे हो तो, सबसे पहले एक अच्छा व्यवसाय चुने।

2. अगर आपने एक अच्छा व्यवसाय चुन लिया है, तो उस व्यवसाय के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर ले।

3. जो व्यवसाय आपने चुना है, और उसकी जानकारी भी अच्छी तरह से आपको है, तोहि वह व्यवसाय आप घरपर शुरू करे।

4. व्यवसाय करते वक़्त लोगों से अच्छेसे पेश आये।

5. आपके व्यवसाय में क्वालिटी होनी चाहिए।

6. लोगों को सबसे ज्यादा क्या पसंद आ रहा है, उसपर नजर बनाए रखे।

7. अगर business बढ़ाना है, तो कुछ नया करे।

8. अगर आप बिज़नेस कर रहे हो तो, संयम बनाये रखे।

Small home business ideas in hindi in india

 

घरपर किये जाने वाले व्यवसाय तो बहुत है, लेकिन हम इस लेख में कुछ चुनिंदा बिज़नेस आइडिया लाये है, जो कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा दे सकते है, तो चलिए जानते कि, वो कौनसे व्यवसाय है, जो घरसे किये जा सकते है।

1. Dance class (डांस क्लास शुरू करे) :

अगर आपको डांस की अच्छी जानकारी है, और आपको डांस करना बखूबी आता है, उसके साथ साथ आपकी हॉबी भी डांस ही है, तो आप घरपर डांस क्लास शुरू कर सकते है, क्योंकि आजकल डांस क्लास लगाने का और उसे सीखने का पागलपन युवाओं में सबसे ज्यादा बढ़ गया है, युवाओं में ही नही तो आजकल शादीशुदा पुरुष और महिलाओं में भी डांस क्लास लगाने की इच्छा आपको देखने को मिल जाएगी।

अगर आप डांस क्लास का बिज़नेस चुनते है, तो ये आपको रोज तरोताजा रखेगा साथ मे आपका व्यायाम भी हो जाएगा और तो और आपको इससे मुनाफा भी अधिक होगा, और अगर आपका डांस क्लास फेमस होता है, तो फिर क्या ही कहने, अगर आपको डांस अच्छा सीखना आता है, तो सोचिए मत शुरू करे ये बिज़नेस, खुदको पॉजिटिव रखे।

2. Yoga class (योगा क्लास शुरू करे) :

आजकल लोग अपनी हेल्थ के तरफ काफी ध्यान देने लगे है, क्योंकि एक अच्छी हेल्थ ही सबकुछ है, लोग सवेरे उठते है, जिम जाते है और आजकल के युवाओ में योग करने का क्रेज दिखाई दे रहा है, और हमारे देश मे योगा डे भी मनाया जाता है, उसमे सभी देशवासी भाग लेते है, याने कितना महत्व है, योगा करने का ये आप अपनी योग क्लास में सिखा सकते है,

अगर आप योगा क्लास शुरू करनेका व्यवसाय चुन लेते है, तो आपको योग की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए, अगर आपने खुद योग के क्लास लगाकर योगा सीखा है, तो आप लोगों को अच्छेसे योगा सीखा सकते है, इससे आप उनको सभी योग आसन का ज्ञान अपनी क्लास में दे सकते है, इससे आपके योगा क्लास की तरफ लोग आकर्षित होंगे, और इस व्यवसाय से आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है।

3. मेहंदी क्लास शुरू करे :

घरपर रहकर अगर आप एक अच्छा बिज़नेस करना चाहते है, तो मेहंदी क्लास एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि मेहंदी निकलना किसे पसंद नही है, ज्यादातर महिलाएं मेहंदी निकलने के बड़े शौकीन होते है, चाहे वो कौनसा भी त्यौहार हो, लेकिन मेहंदी निकालनी है, तो उसे कैसे निकालते है, ये सीखना भी तो पड़ता है।

आजकल युवा महिलाओं में मेहंदी निकलने का क्रेज़ है, तो ये बिज़नेस आपको एक अच्छा मुनाफा दे सकता है, क्योंकि अगर आप फेमस हो गए और आपको शादी में और अलग अलग त्यौहारों में आपको मेहंदी निकालने के ऑर्डर मिलने लगे तो आपका मुनाफा डबल समझिए, तो आपके लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है।

4. पप्पड़ (पापड़) बनाने का बिज़नेस :

खाने के दीवाने तो सबसे ज्यादा हम भारतीय ही है, सबकी पसंद अलग होती है, इसमे से पप्पड़ खाना भी लोग बहुत पसंद करते है, और पप्पड़ हर घर मे बड़े चाव से खाये जाते है, इसे बनाना महिलाओं के लिए बड़ा ही आसान होता है, कुछ महिलाएं इसे घरपर बनाती है, इसीलिए home business ideas in hindi for ladies के लिए ये एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है।

और बात इस पप्पड़ व्यवसाय के बारे मे कह दु की, अगर आपके पप्पड़ की टेस्ट लोगों को अच्छी लगती है, तो आपके पप्पड़ फेमस तो होंगे ही, लेकिन बाहर के शहरों से भी आपको बड़े बड़े ऑर्डर मिल सकते है, आप सोचो कि आपका इससे मुनाफा कितना होगा।

5. YouTube (यूट्यूब) चैनल खोले :

आपको तो पता ही है की, youTube एक गूगल का प्रोडक्ट है, और आजके समय मे youTube बहुत प्रसिद्ध ही चुका है, इसमे हर एक प्रकार की जानकारी video के माध्यम से दी जाती है, इससे कई लोगों को घर मे हर प्रकार की जानकारी मिलती है।

अगर आपके पास भी कोई टैलेंट है, तो आप भी youTube के जरिये अपना टैलेंट लोगों तक पहुँचा सकते हो, और ढेर सारा मुनाफा भी कमा सकते हो, और सबसे अच्छी बात ये है, की आप इसे घरपे ही कर सकते है, अगर आपको कुकिंग, रिएक्शन्स, आदि चैनल घरपर बैठे बैठे चला सकते हो, तो आज ही चालू करे अपना youTube चैनल और पैसा कमाए।

6. Blogging (ब्लॉगिंग शुरू करे) :

आज के समय मे किसी भी चीज की परफेक्ट जानकारी अगर मिलती है, तो वो आपको लोगोंके ब्लॉग पढ़कर ही मिलती है, वो फिर किसी भी टॉपिक पर हो, लोग अपनी बातें हो या किसी भी प्रकार की जानकारी लोग ब्लॉग लिखते ही है, और उससे पैसा भी कमाते है।

एक ब्लॉग खोलना पड़ता है, और उसपे जिस भी तरह की जानकारी आप लोगों को देना चाहते हो, तो आप वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक आप पहुँचा सकते हो, अगर आपका ब्लॉग लोगों को पसंद आता है, तो आप अपने ब्लॉग पर ads लगाकर ज्यादा मुनाफा कर सकते हो, ये सब घर से ही हो सकता है, ये बिज़नेस आपको लाखों कमा कर दे सकता है।

7. केक का बिज़नेस करे :

केक बनाना हर किसी को नही आता है, लेकिन अगर आपको अच्छा केक बनाना आता है, तो आप घरपर केक बनाने (cake making) का व्यवसाय शुरू कर सकते है, अगर आप ये व्यवसाय शुरू करते है, तो आप इसे घरपर ही शुरू कर सकते है, लेकिन इसका थोड़ा बहुत प्रचार जरूर करे, बाहर नही तो अपने मोहल्ले में ही सही, और अगर लोग आपका केक खरीदते है, और उन्हें पसंद आता है, तो आपकी तो निकल पड़ी।

इस केक बेचने का व्यवसाय में आप ढेरो रुपये कमा सकते है, और अगर आपके केक किसी बेकरी में भी सप्लाई होते है, तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है, 

8. ब्यूटी पार्लर (beauty parlour) घर पर ही खोले :

आज भी कई लड़कियां है, जो ब्यूटी पार्लर शॉप में comfort नही रहती, तो वो किसी पहचान वाले लड़की के तरफ ही जाती है, क्योंकि हर लड़की सुंदर दिखना चाहती है, और जो उन्हें अच्छा ब्यूटी पार्लर लगता है, उसी तरफ वो जाती है।

अगर आप ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस घरपर ही शुरू करना चाहते है, तो आपको ब्यूटी पार्लर का कोर्स जरूर करना पड़ेगा, तभी आप अच्छेसे सर्विस दे सकते है, और लोगों को पसंद भी आ सकता है, उसमे हेयर कटिंग, आय ब्रोस, पेडीक्योर, मेनिक्योर आदि शामिल है।

9. पासपोर्ट फ़ोटो व्यवसाय (passport photo business) :

पासपोर्ट फ़ोटो की जरूरत तो गवर्नमेंट के हर काम मे पड़ती ही है, चाहे हमे स्कूल के फॉर्म भरने हो, या बैंक का खाता खोलना हो आदि में पासपोर्ट फ़ोटो की जरूरत होती है, गाँव हो या शहर आप घरपर ही पासपोर्ट साइज फ़ोटो का व्यवसाय आराम से कर सकते है।

अगर आप ये बिज़नेस चुनते है, तो आपको एक अच्छा पिक्सेल वाला कैमरा लेना पड़ेगा, और घरपर ही फ़ोटो का सेटअप करना पड़ेगा, बस होगया अब आप पासपोर्ट साइज फ़ोटो का व्यवसाय अच्छेसे कर सकते है, जिससे आपकी मोटी कमाई हो सकती है।

10. फूलों की खेती कर और बेचे :

अगर आपके घर के बाजू की जगह खाली बची है, तो उसका उपयोग फूलों की खेती करने में करे, खाली जगह पर फूल उगाए और उसे बेचे, इससे आपका अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है, इसके लिए आपको कुछ डिमांडिंग फूलों की खेती करनी होगी, जिसकी बाजार में ज्यादातर मांग है।

अगर आप ये व्यवसाय करते है और इसे बेच पाते है, तो आपको यकीन मानिए अच्छी कमाई हो सकती है, अगर आपके फूलों की बाजार में डिमांड बढ़ गयी तो फिर आपकी तो निकल पड़ी।

11. घरपर सब्जी उगाए और उसे बेचे :

अगर आपके घर के पास खाली जगह हो तो, आपको उस जगह पर सब्जी जरूर उगानी चाहिये, और उसे बेचिए इससे अच्छा मुनाफा कमाए, घरपर उगाई गयी सब्जी ताजी और हेल्थी होती है, जो हर लोग घरपर उगाई हुई सब्जी खाना ज्यादा पसंद करते है।

अगर आप ये व्यवसाय चुनते हो, तो हर मौसम में उगने वाली सब्जियां अपने सब्जी वाले बाग में जरूर लगाएं, और लोगों को भी अपनी सब्जियों की बाग जरूर दिखाए, इससे उनका सब्जी लेने का और भी मन होगा, और आपके customer सिर्फ आपके तरफ ही सब्जियां लेने जरूर आएंगे, इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।

12. फ्रीलांसर बने (freelancer बने) :

अगर आपके पास किसी काम की स्किल हो तो, आप फ्रीलांसर बन सकते है, जोकि घरसे ही कर सकते है, जिसमे टाइपिंग, गिग्स बनाना, फ़ोटो एडिटिंग करना आदि काम शामिल होते है, जिसके के प्लेटफार्म है, जैसे fiver, upwork, freelancing. com आदि शामिल है।

ये व्यवसाय आपके लिए मुनाफा भरा हो सकता है, अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर हमेशा काम करते रहे तो आपको बहुत सारे आर्डर से आ सकते है, चाहे वो अपने देश से हो या दूसरे देश से, लेकिन आपको काम हमेशा अच्छा करना होता है, जिससे वह हमेशा आपको ही आर्डर दे सके।

13. पेपर बैग बनाना :

हमारे देश मे पॉलिथीन बैग बंद किये गए है, क्योंकि उससे प्रदूषण फैलता है, और इससे वातावरण दूषित होता है, जिससे लोग अस्वस्थ होते है, इसीलिए सरकार ने पन्नी के बैग पर बैन लगाया है, अगर आप घरपर ही पेपर बैग बनाकर बेचते है, तो आपका ये व्यवसाय लंबा और अच्छा चल सकता है, क्योंकि हर दुकान, या कपड़े की शॉप पर पेपर बैग का उपयोग अच्छेसे हो सकता है, और आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

 

अन्य पढे :


FAQ on business ideas in hindi at home:

Q.1  घर बैठे करने वाले सबसे सफल व्यवसाय कौनसे है ?

Ans: घरपर करने वाले सबसे सफल व्यवसाय में से केक बनाना, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, सब्जी बेचना, आदि।

Q.2 घरपर रहकर पेपर बैग बनाकर कैसे बेचे?

Ans: सबसे पहले आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा, आपको अपना एक पेज तैयार करना पड़ेगा, और पहले पहले छोटे छोटे शॉप में जाकर पेपर बैग के बारे में बताकर उन्हें बेचना पड़ेगा, फिर जब आपके पास मिलने वाले पेपर बैग अच्छे होते है, तो लोग आपको खुद ढूंढते हुए आपके घर पेपर बैग लेने आ सकते है।

तो आपने क्या सीखा :

आपको हमने जो small home business ideas in hindi लेख लिखा है, उसमे आपको कई तरह के व्यवसाय बताये है, जोकि घरपर ही रहकर किये जा सकते है, जिससे हम यह सीखते है, की व्यवसाय घरपर रहकर भी किया जा सकता है, लेकिन मेहनत और लगन से कौनसा भी व्यवसाय करते है, तो आपका success होना बिल्कुल तय है।

अगर आपको हमारी ये business ideas in hindi at home का लेख सच मे पसंद आया हो तो लोगों को भी बताए और इसे करे आपको जरूर फायदा हो सकता है।

!धन्यवाद!

Leave a Comment